मृदुल जोशी और उनकी कविता माँ मुझे आने दे !
लेखिका परिचय- मृदुल जोशी का जन्म सन् 1960 में उत्तराखंड में हुआ था । इनकी रचनाओं का विषय नारी चेतना है।इनकी मुख्य रचनाएं हैं –गुम हो गए अर्थ की तलाश में और समकालीन हिन्दी काव्य में आम आदमी आदि है ।
शब्दार्थ
1. आँगन – front door
2. सन्नाटा- silence
3. पसरा – prolong
4. सिलवट – घुमाना fold
5. झिल मिलाना – रह रह कर चमकना shine (twinkling)
6. किलक – किलकारी out cry , a sound of joy
7. ठुमक – ठसक भरी हुई चाल the act of walking in a grace manner
8. बिखरना – तितर बितर होना to be dispersed
9. उद्दंडता – अखड़पन arrogance
10. सदी – शताब्दी century
अर्थग्राहता – प्रतिक्रिया
(अ) प्रश्नों के
उत्तर दीजिए।
1. ‘माँ मुझे आने दे’ कविता आपको कैसी लगी और क्यों ?
उत्तर-“माँ
मुझे आने दे!” कविता मुझे बहुत अच्छी लगी। क्योंकि इस कविता में एक अनदेखी बिटिया
अपनी माँ को बताती है की जन्म लेने के बाद वह क्या -क्या करेगी ।
2. ‘भ्रूण हत्या
एक सामाजिक अपराध है’। क्या भ्रूण हत्या का दहेज प्रथा से संबंध है ? विषय पर
चर्चा कीजिए ।
उत्तर- स्त्री
के गर्भ में बेटियों को मारना भ्रूण हत्या कहलाती है । यह भ्रूण हत्या समाजिक
मानवीय अपराध है । बदलते विचार अनेक समाजिक विषमताओं के कारण आज समाज में भ्रूण
हत्याएं अधिक दिखाई दे रही हैं । ऐसी हत्याएं सम्पन्न होने में दहेज प्रथा का भी
प्रमुख स्थान है । बेटी के विवाह के समय वर को दी जाने वाली धन वस्तु दहेज कहलाती
है ।
(आ) पाठ पढ़िए । प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
1. इस कविता की
कवयित्री क्या कहना चाहती हैं ?
उत्तर- इस कविता
में कवयित्री भ्रूण हत्याओं को रोकना तथा समाज निर्माण में स्त्री का महत्व को
बताना चाहती है ।
2. माँ के लिए बेटी क्या क्या करना चाहती है ?
उत्तर- माँ के
लिए बेटी घर का सन्नाटा दूर करना तथा अपनी माँ ले कष्टों को दूर कर घर को रोशनी
में चमकाना चाहती है ।
अभिव्यक्ति – सृजनात्मकता
(अ) माँ मुझे आने दे कविता समाज की किस स्थिति के बारे में बताती है ? लिखिए ।
उत्तर- माँ मुझे आने दे कविता में समाज में स्त्री के प्रति हो रहे अन्याय के
बारे में बताया गया है ।
(आ) “भ्रूणहत्या एक समाजिक, मानवीय अपराध है”। अपने विचार लिखिए ।
उत्तर- “भ्रूणहत्या एक समाजिक, मानवीय अपराध है”। क्योंकि समाज में स्त्री और
पुरुष का समान महत्व है ।ऐसे ममतामयी बेटी को आने न देना महापाप है जो माफी योग्य
नहीं है ।
(इ) इस विषय पर किसी महिला का साक्षात्कार लेने के लिए एक प्रश्नावली तैयार
कीजिए ।
उत्तर-1. क्या आप बेटी को चाहती है ?
2. आप बेटी को क्यों नहीं चाहती ?
3. समाज निर्माण में क्या आप बेटी
और बेटे को समान महत्व देती है ?
4. क्या आप भ्रूण हत्याओं का समर्थन
करती हैं ?
5. आप भ्रूण हत्याओं को रोकने का
क्या सुझाव देंगी ?
(ई) समाज के निर्माण में स्त्री और पुरुष दोनों का समान महत्व है । इस पर अपने
विचार लिखिए ।
उत्तर- समाज में स्त्री और पुरुष का समान महत्त्व है । समाज में शक्ति के दो
रूप हैं । दोनों में स्त्री की तुलना देवी से की गई है । ऐसा कहा जाता है कि जहां
नारी होती है वहाँ देवता बसते है । नारी के बिना समाज की कल्पना असंभव है । समाज
निर्माण व विकास में दोनों का समान महत्व है ।
भाषा की बात
(अ) कोष्ठक में दी गई सूचना पढ़िए और उसके अनुसार कीजिए ।
1. खुशबू , समुंदर , दंभ (पर्यायवाची शब्द लिखिए।)
खुशबू- सुगंध, महक, सुरभि ।
समुंदर- समुद्र, सागर, रत्नाकर
दंभ- गर्व, घमंड, अहंकार, अकड़
2. सदी, मोती, किस्सा (वचन बदलिए।)
सदी – सदियाँ
मोती- मोती
किस्सा- किस्से
(आ) सूचना पढ़िए और उसके अनुसार कीजिए।
1. मोती-सीपी (विग्रह कर समास पहचानिए।)
मोती और सीपी द्वंद्व समास
उत्तर- मानवता , सरलता कोमलता ।
(इ) कविता से तीन भाववाचक संज्ञा शब्द ढूंढकर लिखिए ।
उत्तर- मानवता, उद्दंडता, कोमलता।
(ई) रुखीला, अकड़ीला जैसे शब्दों में
“ईला” प्रत्यय है । इसी तरह के दो शब्द लिखिए ।
उत्तर- चटकीला, चमकीला ।