Showing posts with label Morning school assembly speech ( script) स्कूल प्रार्थना भाषण. Show all posts
Showing posts with label Morning school assembly speech ( script) स्कूल प्रार्थना भाषण. Show all posts

Monday

Morning school assembly speech ( script), स्कूल प्रार्थना भाषण

 सुप्रभात,

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण एवम् मेरे प्यारे सहपाठियों,आज की इस सुहानी सुबह में मैं...........आपका स्वागत करता/करती हूं। हम सब जानते हैं कि स्कूल असेंबली हमारे दिन की शुरुआत को सकारात्मक और ऊर्जावान बनाती है। तो चलिए ,आज कि इस विशेष असेंबली की शुरुआत करते है।




प्रार्थना

सबसे पहले, हम भगवान से आशीर्वाद लेने के लिए प्रार्थना करेंगे,प्रार्थना हमारे मन और आत्मा को शांति प्रदान करती है,तो सभी हाथ जोड़कर, आंखे बंद करके प्रार्थना में शामिल हो।




प्रार्थना के बाद भाषण 

धन्यवाद, प्रार्थना हम हमेशा सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।अब हम अपने दिन के  अगले कार्यक्रम की ओर बढ़ते हैं।




राष्ट्रीय गीत

अब समय आ गया है कि हम राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाकर अपनी मातृभूमि को गौरवान्वित करें।




प्रतिज्ञा

संकल्प का अर्थ है- अटल रहना अपने कथन पर, अपने सिद्धांतों पर, न्याय पर, और अच्छाइयों के साथ दृढ़तापूर्वक खड़े रहना और अपने जीवन में अटल और दृढ़ निश्चय बने रहने के लिए हम प्रतिज्ञा करते है ओर इसी के साथ मैं प्रतिज्ञा के लिए ................., को आमंत्रित करता/करती हूं ।



सुविचार

हमारे जीवन में अच्छे विचारों का बहुत महत्त्व है। ये हमारे दिन की शुरुआत को सार्थक बनाते है।अब मैं आज के सुविचार के लिए.............. को आमंत्रित करता/करती हूँ।


हिंदी शब्दावली 

आइए अब हम आज की हिंदी शब्दावली की ओर बढ़ते हैं।आज की हिंदी शब्दावली के लिए मैं मंच पर..................को आमंत्रित करता/करती हूं।


समान्य ज्ञान का प्रश्न

सामान्य ज्ञान के प्रश्न के लिए मैं..............को आमंत्रित करता/करती हूं।


हिंदी मुहावरा 

हिंदी मुहावरे के लिए मैं ..................को आमंत्रित करता/करती हूं।


कविता 

कविता हमारे विचारों और भावों को व्यक्त करने का एक सुंदर तरीका है । अब मैं .......................................को आमंत्रित करता /करती हूँ ,जो हमें एक सुंदर कविता सुनाएंगे । 


कहानी 

कहानी हमेशा मजेदार होती है और हमें एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है । तो अब मैं  .................................................   को आमंत्रित करता /करती हूँ ,जो हमे एक रोचक कहानी सुनाएंगे । 


समाचार 

समाचार--समाचार हमे देश विदेश की घटनाओं से रूबरू करवाते है और हमारे ज्ञान का सतत और निरंतर विकास कराते है अतः आज के समाचार के लिए मैं………… आमंत्रित करता हूँ।


मुख्य अतिथि का भाषण 

अब मैं इस मंच पर हमारे आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, को आमंत्रित करना चाहूंगा/ चाहूँगी जो हमें अपने अमूल्य शब्दों से प्रेरणा देंगे। 


परीक्षा के एक दिन पूर्व दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए-

संवाद लेखन किसे कहते हैं  संवाद लेखन -  वह लेखनी है जिसमें दो या अधिक व्यक्तियों के बीच होने वाली बातचीत को लिखित रूप में व्यक्त किया जाता ह...