Wednesday

टेलीविज़न की शुरुआत

 टेलीविज़न की शुरुआत

1927 में अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन लॉगी बेयर्ड ने टेलीविजन (Television) का आविष्कार किया था, लेकिन इसे इलेक्ट्रॉनिक  रूप देने में 7 साल का समय लग गया और साल 1934 में टीवी पूरी तरह से तैयार हुआ. इसके बाद 2 साल के अंदर कई आधुनिक टीवी के स्टेशन खोल दिए गए और टीवी लोगों के मनोरंजन का साधन बन गया ।



भारत में टेलीविजन की शुरुआत

1934 में टीवी आने के बाद भारत तक इसे पहुंचने के लिए 16 साल लग गए और पहली बार साल 1950 में यह भारत आया । 15 सितंबर 1959 को सरकारी प्रसारक के तौर पर दूरदर्शन (Doordarshan) की स्थापना हुई. दूरदर्शन की शुरुआत के समय इसमें कुछ देर के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता था और साल 1965 में नियमित दैनिक प्रसारण की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो के एक अंग के रूप में हुई । टेलीविजन के प्रारम्भ में सामान्यतः स्कूल के बच्चों तथा कृषकों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम थे।भारत के टेलीविज़न के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना 1982 में आयोजित एशियाई खेलो का प्रसारण है । पहली बार दूरदर्शन ने  उपग्रह इनसेट-I ए. की माध्यम से राष्ट्रीय प्रसारण किया। पहली बार ही यह प्रसारण रंगीन था । घरेलू प्रसारण के साथ ही दूरदर्शन ने अन्य कई देशों के प्रसारणों को सामग्री उपलब्ध कराई । 1982 के बाद दूरदर्शन द्वारा किये जाने वाले सजीव क्रीड़ा कार्यक्रमों में भारी वृद्धि हुई।



No comments:

Post a Comment

If you have any doubt.please let me know.

परीक्षा के एक दिन पूर्व दो मित्रों की बातचीत का संवाद लेखन कीजिए-

संवाद लेखन किसे कहते हैं  संवाद लेखन -  वह लेखनी है जिसमें दो या अधिक व्यक्तियों के बीच होने वाली बातचीत को लिखित रूप में व्यक्त किया जाता ह...